पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गुरना मंदिर के पास फिर से भूस्खलन (Landslide near Gurna Mandir) हुआ है. भूस्खलन से आये मलबे के कारण मार्ग एक बार फिर से अवरुद्ध (Road blocked near Gurna Mandir) हो गया. जिसके कारण यहां सैकड़ों लोग फंस गए. DDMO पिथौरागढ़ ने SDRF की टीम को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद SDRF ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित मार्ग पार करवाया.
SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. गुरना मंदिर के पास मुख्य मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिसके बाद यह मार्ग अत्यधिक दुर्गम हो चुका था. जिसके बाद SDRF टीम ने आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ते का चयन किया.
पढे़ं-वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलने के बाद क्या करने पहुंची SIT, जांच पर खड़े हुए सवाल