बेरीनाग: पूरे भारत में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. लेकिन बेरीनाग विकासखंड ग्राम पंचायत हीपा के ग्रामीणों को आज तक सड़क का सपना ही रह गया है. इस गांव के लोग आज भी एक सड़क के लिए आस लगाये बैठे हैं. यहां आज भी लोगों को बीमार, घायल लोगों को गांव से सड़क तक लाने के लिए 6 किलोमीटर पैदल डोली का सहारा लेना पड़ता है.
इस गांव में आज भी 260 से अधिक परिवार रहते हैं. हीपा गांव की 35 वर्षीय अनिता देवी का अचानक स्वाथ्य खराब हो गया. ग्रामीण युवाओं ने अनिता देवी को डोली में रखकर 2 घंटे से अधिक समय में 6 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय किया. जिसके बाद उन्हें मुख्य सड़क तक लाया गया. अनिता देवी को डोली के सहारे सड़क तक लाने वाले रमेश सिंह कार्की, कुंडल सिंह रावत, हिम्मत सिंह रावत, जीवन कार्की, दीपक सिंह, कवींद्र रावत, खुशाल सिंह, नवीन कार्की थे. मुख्य सड़क तक लाने के बाद उनके परिजन उन्हें बागेश्वर अस्पताल ले गए हैं.