पिथौरागढ़: गंगोलीहाट को वाया आंवलाघाट सीधे पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू हो गया है. दशकों से इस सड़क को बनाने की मांग की जा रही थी. इस सड़क के बनने से गंगोलीहाट के लोगों को पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर का सफर कम तय करना पड़ेगा. पहले चरण में यह सड़क अग्रौन से आंवलाघाट तक जुड़ेगी.
गंगोलीहाट तहसील की सड़क को लेकर दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है. वन अधिनियम से मुक्त होने के बाद अग्रौन बैंड से आंवलाघाट तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस सड़क के बन जाने से गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी. वर्तमान में गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ की दूरी 77 किमी है.
गंगोलीहाट के लोगों की मांग हुई पूरी, पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू - गंगोलीहाट में सड़क का काम शुरू
गंगोलीहाट तहसील के लोगों की सड़क को लेकर दशकों पुरानी मांग पूरी होने वाली है. वन अधिनियम से मुक्त होने के बाद अग्रौन बैंड से आंवलाघाट तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
सड़क
पढ़ें:शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा
गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने बताया कि सड़क बनने से भैरंगपट्टी के कई गांव सड़क से जुड़ जाएंगे. गंगोलीहाट और पिथौरागढ़ क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा. अग्रौन से आंवलाघाट तक की सड़क वन अधिनियम के पेंच में फंसी हुई थी, जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था.