उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनागः 7 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, सैकड़ों ग्रामीण होंगे लाभांवित

बेरीनाग के बाफिला क्षेत्र में एक दर्जन गांवों की मुराद पूरी हो गई है. विधायक मीना गंगोला ने सात करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.

berinag news
berinag news

By

Published : Jan 13, 2021, 4:18 PM IST

बेरीनागःथर्प बड़ेत बाफिला क्षेत्र के एक दर्जन गांवों की दो दशक पुरानी मुराद पूरी हो गयी है. विधायक मीना गंगोला की पहल से 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि सड़क की मांग पिछले कई वर्षो से की जा रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि सड़क की समस्या पूर्व में सांसद और मुख्यमत्री के सामने भी रखी गई थी. जिसके बाद कार्य में तेजी आई तो सड़क की स्वीकृति मिली. अब जल्द ही सड़क बन जाने से स्थानीय लोग इसका लाभ ले पाएंगे.

विधायक मीना गंगोला ने कहा कि सड़क निर्माण होने से एक दर्जन गांवों को लाभ मिलेगा. सड़क बन जाने के बाद इलाके के कई गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे. सड़क बनने से पलायन रुकेगा और जल्द ही तमाम विकास कार्य भी शुरू होंगे.

पढ़ेंः इस महीने के अंत तक सौभाग्यवती योजना को मिल सकती है मंजूरी: रेखा आर्य

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने सड़क निर्माण शुरू होने के पीछे क्षेत्र के लोगों के लंबे संघर्ष का नतीजा बताया. साथ ही सड़क स्वीकृत कराने को लेकर विधायक मीना गंगोला और सांसद अजय टम्टा का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details