पिथौरागढ़: पहाड़ों में बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश से जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर रोड कई जगह मलबा आने के कारण बंद है. सड़क जगह-जगह बंद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन जहां-तहां फंसे हुए हैं. जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले की लाइफलाइन बंद होने के चलते जरूरी सेवाओं पर खासा असर पड़ा है. वहीं लगातार हो रही बारिश से जिले के दर्जनों आंतरिक मार्ग भी बंद हैं.
भारी बारिश के चलते घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क आज (बुधवार) 6 स्थानों पर बंद हो गयी हैं. कार्यदायी संस्था एनएचएआई ने तीन स्थानों पर मार्ग को खोल दिया है जबकि 3 जगहों पर सड़क को खोला जाना अभी बाकी है. देर शाम तक ये सड़क पूरी खुलने की उम्मीद है. बता दें कि घाट पिथौरागढ़ रोड में ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ियों को बेतरतीब काटा गया है.