पिथौरागढ़:जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में खराब मौसम के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दारमा घाटी के सीपू और मार्छा के बीच ग्लेशियर आने से पैदल रास्ते पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं. जिस कारण ग्रामीणों को अपनी जान दांव पर लगाकर आवाजाही करनी पड़ रही है. व्यास घाटी में सीतावन के पास भारी भूस्खलन होने से चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख रोड भी बंद पड़ी है. बॉर्डर की ये मुख्य रोड 8 जून से बंद है.
प्री-मॉनसून ने पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाको में लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. दारमा घाटी में भारी ग्लेशियर खिसकने से माइग्रेशन विलेज सीपू और मार्छा के बीच आवाजाही बाधित हो गई है. भारी ग्लेशियर आने से सीपू और मार्छा के बीच 3 किलोमीटर के दायरे में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिस कारण लोग अपनी जान हथेली पर रखकर रास्तों को पार कर रहे हैं.