पिथौरागढ़: सीमांत जिले की लाइफलाइन कहा जाने वाला नेशनल हाईवे-9 पिछले तीन दिन से बंद पड़ा है. जहां घाट के पास दिल्ली बैंड पर भारी भूस्खलन हुआ था. वहीं, गुरना मंदिर के आसपास से लेकर घाट तक 4 जगहों लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सड़क पर हर वक्त हादसे का डर बना हुआ है. सड़क खोलने के लिए पोकलैंड मशीनें मशीनें लगातार काम में जुटी हुई हैं. लेकिन लगातार गिर रहा मलबा काम में बाधा डाल रहा है. इस वजह से सड़क के दोनों ओर पिछले 2 दिन से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगीं हैं.
दरअसल, कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में लोगों को बारिश से राहत तो मिल गई है लेकिन बारिश के बाद निकली चटक धूप में पहाड़ियां भी दरक रही हैं. ऐसे ही एक वीडियो पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है (uttarakhand landslide video), जहां पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक कर सीधे नीचे हाईवे (landslide near Gurna in Pithoragarh) पर गिरा है.