उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बोल्डर के आने से पांच दिन से रोड ब्लॉक, दो दर्जन गांव प्रभावित - road block for five days

पिथौरागढ़ के डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के 12 नंबर में पत्थरों के अवैध खनन से रोड ब्लॉक है. पांच दिनों से यह मार्ग यातयात के लिए पूरी तरह से बंद है. ऐसे में लोगों को खतरे में आवाजाही करनी पड़ रही है.

भारी बोल्डर से पांच दिन से रोड ब्लॉक.

By

Published : Jul 19, 2019, 12:12 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 7:34 AM IST

डीडीहाट: पिथौरागढ़ के डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के 12 नम्बर पर सड़क के टूटने और भारी बोल्डर आने से पिछले पांच दिनों से यह मार्ग यातयात के लिए पूरी तरह से बंद है. लोनिवि निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने में लापरवाही से लोगों मे आक्रोश है.

पांच दिनों से बंद चल रही डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग में बुधवार को उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी सहित जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र चुफाल सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे. उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी ने अधिशाषी अभियंता ऐके बर्मन को मार्ग खोलने में लगी पुरानी मशीनों को हटाकर नई मशीनों को लगाने और मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता ऐके बर्मन ने ततपरता से मार्ग खोलने का काम तेज कर दिया है.

भारी बोल्डर से पांच दिन से रोड ब्लॉक.

इस मोटर मार्ग पर निर्भर रहने वाले विकास खंड डीडीहाट की कैनी ग्राम सभा, दैवीसोना, मोगड़ा, मदनपुरी, कूटा, चौरानी, जमतड़ी, दुनाकोट, कुड़िया आदि गांवों की 5 हजार की जनसंख्या प्रभावित हो रही है. इन जगहों के लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए डीडीहाट बाजार आना होता है. वहीं इन गांवों से डीडीहाट बाजार में साग सब्जी, दूध आदि की पूर्ति भी होती है. लगातार मोटर मार्ग के बाधित होने से इन गांवों की जनता के साथ डीडीहाट नगर में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के बाधित होने का मुख्य कारण यहां पत्थरों का खनन है. इससे यहां के दो दर्जन से ज्यादा गांव प्राभावित हो रहे हैं. विभागों को लगातार सूचना देने के बाद भी सुरक्षात्मक कार्रवाई न होेृने से जनता में रोष है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details