बेरीनाग:गंगोलीहाट घाट मोटर मार्ग पर शनिवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दोनों लोग घायल हो गये. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सा केंद्र लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घायलों में से एक उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल बताया जा रहा है.
पढ़ें-गर्भवती महिलाओं की सेहत से हो रहा खिलवाड़, पुष्टाहार में मिले कीड़े
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार राईआगर से चंपावत जा रहे थे. इसी दौरान गंगोलीहाट से लगभग 28 किमी दूर नाली के पास बाइक स्लिप होने के चलते दोनों बाइक सवार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरे. सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया गया.
वहीं, घायलों की पहचान प्रकाश भंडारी ( 28 वर्ष) और नरेंद्र सिंह भंडारी(20 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रकाश पुलिस लाइन चंपावत में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. डॉ. यशपाल ने बताया कि दोनों घायलों को मामूली चोटें आई है. दोनों खतरे से बाहर हैं.