पिथौरागढ़: वड्डा से कटियानी जा रही एक बोलेरो जीप असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी. मंगलवार रात हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 6 लोग घायल है. घायलों का पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बोलेरो जीप वड्डा से सवारी भरकर कटियानी को जा रही थी. तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सन्न के पास गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी.
मंगलवार शाम वड्डा कस्बे से सवारी भरकर एक बोलेरो जीप कटियानी जा रही थी. सन्न के पास चालक का जीप से नियंत्रण हट गया और जीप गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में वाहन स्वामी अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि जगजीवन राम की मौत इलाज के दौरान हुई.