डीडीहाट:मॉनसून सीजन आते ही नदी नाले उफान पर आने शुरू हो गए हैं. जिस कारण प्रशासन ने खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी रामगंगा नदी के नाचनी क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है. इस अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम डीडीहाट के. एन. गोस्वामी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने देर रात छापेमारी कर 4 वाहनों को सीज कर दिया.
खनन माफिया पर उपजिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. एसडीएम डीडीहाट कृष्णनाथ गोस्वामी को नाचनी के फल्याटी क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी मिली थी. सूचना पर टीम सहित पहुंचे एसडीएम ने नाचनी के फल्याटी में नदी से अवैध उपखनिज लाते हुए चार वाहनों को सीज कर दिया.