पिथौरागढ़: जिले में आर्मी के एक पूर्व सैनिक को कोरोना हो गया था, जिसकी आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पूर्व सैनिक को कुछ दिनों पहले बुखार आ रहा था. परिजनों ने उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां जांच में पाया गया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद पूर्व सैनिक का इलाज आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
पिथौरागढ़ में एक 91 साल के पूर्व सैनिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनका इलाज आर्मी के हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही पूर्व सैनिक ने दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक पूर्व सैनिक की कोरोना की जांच जिला अस्पताल में करायी गयी थी. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. फिलहाल कोविड के नियमों के तहत पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.