उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धारचूला में हेलीकॉप्टर से होगा रेस्क्यू ऑपरेशन, आपदाग्रस्त क्षेत्र में फंसीं दो गर्भवती महिलाएं - डीएम आनंद स्वरूप

पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दो गर्भवती महिलाओं समेत कई लोग फंसे हुए हैं. जबकि, दारमा घाटी में प्रशिक्षण के लिए गए अधिकारी भी फंसे हैं. जिनका अब हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा.

pithoragarh disaster
हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

By

Published : Jun 21, 2021, 9:52 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के आपदाग्रस्त इलाकों में सड़कें बंद होने के कारण लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. अब राहत और बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी. प्रशासन की मानें तो आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दो गर्भवती महिलाओं समेत कई लोग फंसे हैं. ऐसे में उनके रेस्क्यू के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर मुहैया करने की मांग की गई है. जो मंगलवार सुबह तक धारचूला बेस कैंप पहुंचेगा. जिसके बाद आपदा प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा सकेगा.

जानकारी देते जिलाधिकारी आनंद स्वरूप.

जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसी दो गर्भवती महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों को रेस्क्यू किया जाना है. जिसके लिए शासन से हेलीकॉप्टर की मांग की गई है. मंगलवार सुबह तक हेलीकॉप्टर के पहुंचने की उम्मीद है. हेलीकॉप्टर के पहुंचने के बाद आपदा प्रभावित इलाकों से लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा. साथ ही आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री भी पहुंचाई जा सकेगी. उन्होंने कहा कि शासन से स्थायी तौर पर भी हेलीकॉप्टर मुहैया कराने की मांग की गई है. जिसके बाद आपदा राहत कार्यों के संचालन में तेजी आएगी.

दारमा घाटी में फंसे अधिकारियों की सूची.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़-टनकपुर हाईवे एक हफ्ते से बंद, विधायक हरीश धामी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

प्रशिक्षण में गए अधिकारी फंसे, ग्रामीण कर रहे मदद

दारमा घाटी के दुग्तु गांव में प्रशिक्षण में गए विभिन्न विभागों के अधिकारी फंसे हुए हैं. ये सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर है. बता दें कि तवाघाट से सोबला और सोबला से बालिंग गांव तक की सड़क कई जगहों पर बंद हैं. इसलिए इन सभी लोगों का वाहनों से आना फिलहाल संभव नहीं है. सभी विभागों के अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की रहने और खाने की व्यवस्था दांतु गांव के ग्रामीण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details