पिथौरागढ़: जिले के आपदाग्रस्त इलाकों में सड़कें बंद होने के कारण लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. अब राहत और बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी. प्रशासन की मानें तो आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दो गर्भवती महिलाओं समेत कई लोग फंसे हैं. ऐसे में उनके रेस्क्यू के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर मुहैया करने की मांग की गई है. जो मंगलवार सुबह तक धारचूला बेस कैंप पहुंचेगा. जिसके बाद आपदा प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा सकेगा.
जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसी दो गर्भवती महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों को रेस्क्यू किया जाना है. जिसके लिए शासन से हेलीकॉप्टर की मांग की गई है. मंगलवार सुबह तक हेलीकॉप्टर के पहुंचने की उम्मीद है. हेलीकॉप्टर के पहुंचने के बाद आपदा प्रभावित इलाकों से लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा. साथ ही आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री भी पहुंचाई जा सकेगी. उन्होंने कहा कि शासन से स्थायी तौर पर भी हेलीकॉप्टर मुहैया कराने की मांग की गई है. जिसके बाद आपदा राहत कार्यों के संचालन में तेजी आएगी.