उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू - पिथौरागढ़ न्यूज

बादल फटने और भारी बारिश की वजह से धारचूला विधानसभा क्षेत्र में 19 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे हालत में वहां पर कई लोगों फंसे हुए थे. वहीं, बीते दिन विधायक धामी ने रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की थी.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

By

Published : Aug 1, 2020, 10:01 PM IST

पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित क्षेत्र बंगापानी और मुनस्यारी में हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. पहले दिन एक घायल महिला को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही 25 प्रभावित व्यक्तियों को विभिन्न गांवों से बरम राहत कैम्प में लाया गया. आपदा प्रभावित इलाकों तक राशन और राहत सामग्री भी पहुंचायी गई.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को ही डीडीहाट में हैलीकॉप्टर पहुंच गया था, लेकिन खराब मौसम के चलते कल हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया था. शनिवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है.

आपदा ग्रस्त बंगापानी तहसील में हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. रेस्क्यू के पहले दिन घायल महिला कलावती देवी को बंगापानी से धारचूला अस्पताल पंहुचाया गया. जहां समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला में उनका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें-पिथौरागढ़: आपदा में घायल महिला को रेस्क्यू करने नहीं पहुंची टीम, ग्रामीणों ने खुद ही संभाला मोर्चा

क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी और जिलाधिकारी ने बरम राहत कैंप में आपदा प्रभावितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. वहीं, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेरा में बनाए गए शिविर में 189, बरम में 109, जीआईसी मवानी दवानी में 33, प्राथमिक विद्यालय मवानी दवानी में 10 और जाराजिबली के प्राथमिक विद्यालय में 33 आपदा प्रभावितों को रखा गया है. जिनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है.

गौरतलब है कि बादल फटने और भारी बारिश की वजह से धारचुला विधानसभा क्षेत्र में 19 लोगों की मौत हो गई थी. इस आपदा में सड़के, पुल और मकान सहित बिजली व पानी की सभी लाइने तहस-नहस हो गई थी. जिससे क्षेत्रवासी आपदा प्रभावित इलाकों में ही कैद होकर रह गये थे. जिसको देखते हुए स्थानीय विधायक हरीश धामी ने सरकार से रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details