बेरीनाग:पभ्या गांव का एक लाचार पिता अपने बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए दर-दर भटक रहा है. बीते 9 महीने से बेटे के हत्यारों को सजा न दिला पाने का दर्द और लाचारी इस पिता के चेहरे पर साफ दिखती है. ये लाचार पिता न्याय के लिए पुलिस महानिदेशक से लेकर सीएम तक से मदद की गुहार लगा चुका है. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला है.
विकासखंड बेरीनाग के पभ्या गांव के पूर्व प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता शंकर राम पिछले नौ महीने से अपने बेटे के गुनाहारों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे हैं. पिछले साल 7 मई को उनका बेटा मनोज राम(27) एक शादी समारोह में हिस्सा लेने हल्द्वानी गया था. विवाह समारोह के दो दिन बाद कुछ ही दूरी पर उसका शव पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतेष्ठि कर दी थी. तब से लेकर अब तक लगातार शंकर बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वे इस मामले में हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक सभी पुलिस अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के चक्कर लगा चुके हैं. पुलिस को हत्यारों के नाम बताने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई.
पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, ये रहे अहम बिंदू