उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मल्टी स्टोरी कार पार्किंग से टैक्सियों को बाहर करने की कवायद तेज - जिला मुख्यालय पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ शहर में बनी मल्टी स्टोरी कार पार्किंग से टैक्सियों को बाहर निकालकर आम लोगों के उपयोग में लाने की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. डीएम ने बताया कि कार पार्किंग को हस्तांतरित किया जा रहा है.

Multistory Parking
Multistory Parking

By

Published : Dec 31, 2020, 8:09 AM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में बनी मल्टी स्टोरी कार पार्किंग से टैक्सियों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हो गई है. टैक्सियों के लिए शहर से बाहर स्टैंड बनाए जाने हैं. जिसके बाद मल्टी स्टोरी पार्किंग को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि कार पार्किंग को हस्तांतरित किया जा रहा है. गौरतलब है कि कार पार्किंग तैयार होने के बाद टैक्सी मालिकों ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया था. जिससे आम लोगों को पार्किंग नहीं मिल पा रही थी.

मल्टी स्टोरी कार पार्किंग से टैक्सियों को बाहर करने की कवायद तेज.

पिथौरागढ़ शहर में बनी मल्टी स्टोरी कार पार्किंग से टैक्सियों को बाहर निकालकर आम लोगों के उपयोग में लाने की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. दरअसल, 30 करोड़ की लागत से बनी इस कार पार्किंग पर टैक्सी मालिकों ने कब्जा कर दिया है. जिसके चलते आम लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी. जिला प्रशासन ने मल्टी स्टोरी कार पार्किंग को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद टेंडर करवा कर आम लोगों के लिए पार्किंग खोली जाएगी.

पढ़ें:किसानों से बातचीत के बाद बोले कृषि मंत्री- 50 फीसदी सहमति बनी

बता दें कि, 3 माह पूर्व पिथौरागढ़ पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी टैक्सियों को शहर से बाहर करने का फैसला लिया था. जिसके बाद टैक्सी मालिक आंदोलन पर उतर आए थे. पिथौरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत की मौजूदगी में तय हुआ कि मल्टी स्टोरी कार पार्किंग में टैक्सियां रहेंगी. जबकि कार्यदायी संस्था ने कार पार्किंग को हैंड ओवर तक नहीं किया है. इस फैसले पर विभिन्न संगठनों के विरोध के बाद अब जिला प्रशासन पार्किंग को आम लोगों के उपयोग में लाने और टैक्सी संचालकों के लिए नगर से बाहर पार्किंग की व्यवस्था करने के इंतजाम में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details