पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में बनी मल्टी स्टोरी कार पार्किंग से टैक्सियों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हो गई है. टैक्सियों के लिए शहर से बाहर स्टैंड बनाए जाने हैं. जिसके बाद मल्टी स्टोरी पार्किंग को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि कार पार्किंग को हस्तांतरित किया जा रहा है. गौरतलब है कि कार पार्किंग तैयार होने के बाद टैक्सी मालिकों ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया था. जिससे आम लोगों को पार्किंग नहीं मिल पा रही थी.
पिथौरागढ़ शहर में बनी मल्टी स्टोरी कार पार्किंग से टैक्सियों को बाहर निकालकर आम लोगों के उपयोग में लाने की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. दरअसल, 30 करोड़ की लागत से बनी इस कार पार्किंग पर टैक्सी मालिकों ने कब्जा कर दिया है. जिसके चलते आम लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी. जिला प्रशासन ने मल्टी स्टोरी कार पार्किंग को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद टेंडर करवा कर आम लोगों के लिए पार्किंग खोली जाएगी.