उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: रामलीला कमेटी ने जरूरतमंदों के लिए बढ़ाए हाथ, 200 लोगों का बांटा राहत सामाग्री

पिथौरागढ़ में बेसहारा, जरूरतमंद लोगों के लिए रामलीला कमेटी ने हाथ बढ़ाया है. शनिवार को श्री नागदेव रामलीला कमेटी की तरफ से 200 लोगों को राहत सामाग्री वितरित किया गया.

Berinag
रामलीला कमेटी ने जरूरत मंदों के लिए बढ़ाए हाथ

By

Published : Apr 11, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 8:44 PM IST

बेरीनाग:लाॅकडाउन के दौरान जरूरमंद लोगों को भोजन के लिए कोई परेशानी ना हो इसके लिए श्री नागदेव रामलीला कमेटी ने भी आगे आकर नगर क्षेत्र के आस-पास रहने वालों की मदद करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को रामलीला मैदान क्षेत्र के मजदूर, गरीब विधवा महिलाएं और जरूरतमंद 200 लोगों को भोजन सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बलवंत धानिक सभी को सामाजिक दूरी का पालन करने और लॉकडाउन में घर में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिनके लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हे भी मदद दी जाएगी.

रामलीला कमेटी ने जरूरतमंदों के लिए बढ़ाए हाथ

दूध और रसोई गैस वितरण भी सख्ती से हो रहा सामाजिक दूरी का पालन

लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन दिन रात शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जुटा हुआ है. नगर में सरकारी राशन की गल्ले की दुकानों से लेकर दूध की डेयरी में लगने वाली भीड़ अधिक न हो इसके लिए यहां पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगी गई है. शनिवार को जवाहर चैक स्थित दूध की डेयरी पर भीड़ होने की सूचना पर एसआई कंचन कैडा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ हटाते हुए सामाजिक दूरी के लिए बनाये गए निशानों पर खडे होने के आदेश दिए. साथ ही जबरन भीड़ लगाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:पौड़ी में ओवर रेटिंग की शिकायत पर SDM का छापा, सैनेटाइजर सीज

इस दौरान उन्होंने डेयरी संचालक को सैनेटाइजर करने और भीड़ होने पर दूध का वितरण न करने के लिए कहा. वहीं नगर सहित रसोई गैस वितरण के दौरान गैस सर्विस के कर्मचारियों के द्वारा भी रसोई गैस वितरण के दौरान बिना सामाजिक दूरी बनाये रखने वालों को रसोई गैस देने से मना किया जाए.

Last Updated : Apr 11, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details