बेरीनाग: लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान बंद होने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने वाले भी इन दिनों सक्रिय है. थल तहसील के आमथल गांव में राजस्व विभाग और थल पुलिस के संयुक्त टीम ने छापामारी की. जिसमें 700 लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर लिया है. जबकि, पुलिस टीम आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
बता दें कि जिला मुख्यालय में प्रशासन अवैध शराब की जखीर पकड़ा था. वहीं, बेरीनाग, कोटमन्या और गंगोलीहाट क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद होने के बाद शराब तस्कर रात के समय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की सप्लाई कर रहे हैं. जो पुलिस और प्रशासन की पकड़ से बाहर है.