पिथौरागढ़: डीडीहाट में तवाघाट-लिपुलेख सड़क के कई दिनों से बंद होने के कारण चीन सीमा पर स्थित बीओपी में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों के लिए रसद आपूर्ति प्रभावित हो गई है. वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्र में अब बर्फबारी भी शुरू हो गई है. रसद आपूर्ति मुश्किल न हो जाए, इसलिए सेना ने अपने जवानों के लिए हेलीकॉप्टर से राशन पहुंचाना शुरू कर दिया है.
जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार सड़क खुलने के बाद सड़क मार्ग से भी सेना की चौकियों के लिए राशन भेजा जाएगा. चीन और नेपाल सीमा की सुरक्षा में सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान तैनात हैं. इनके लिए बॉर्डर आउट पोस्टों (बीओपी) में सड़क मार्ग से राशन की आपूर्ति की जाती है. इस साल आपदा के कारण सीमा को जोड़ने वाली सड़क के बंद होने से रसद आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जबकि सितंबर पहले सप्ताह से उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी भी होने लगी है.