बेरीनाग:राईआगर क्षेत्र के एक गांव की 52 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मंतोली गांव के 33 वर्षीय युवक जीवन सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि जीवन सिंह ने दो दिन उसके घर में घुसकर डरा-धमका कर जबरन दुष्कर्म किया और किसी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जांच एसआई आरती को सौंपी गई है.