उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: भारतमाला प्रोजेक्ट पर प्रदीप टम्टा ने सरकार से मांगा जवाब, उपेक्षा का लगाया आरोप - भारतमाला परियोजना

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.वहीं टम्टा ने जवाब मांगा है कुमाऊं क्षेत्र में भारतमाला परियोजना में काम क्यों शुरू नहीं हुआ है.

bharatmala project
भारतमाला प्रोजेक्ट

By

Published : Dec 20, 2019, 9:04 PM IST

पिथौरागढ़: राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे प्रदीप टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारतमाला परियोजना का दूसरा फेज शुरू हो चुका हैं लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में अभी तक इस परियोजना में काम शुरू नही हो पाया है. उन्होंने जवाब मांगा है की कुमाऊं क्षेत्र में भारतमाला परियोजना में काम शुरू क्यों नहीं हुआ है.

कुमाऊं क्षेत्र में भारतमाला परियोजना का काम शुरू कब होगा.

देश और प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर जनता से किए गए वादों को पूरी तरह भुला चुकी है. जिस कारण लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा डीपीआर तैयार होने के बाद कुमाऊं क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, 'तीसरी आंख' में हुआ कैद

आपको बता दें कि उत्तराखंड में कुमाऊं से अस्कोट से लिपुलेख मार्ग, सिमल-जौलजीबी मार्ग, गढ़वाल से माणा-माणापास, जोशीमठ-मलारी के साथ ही गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-कर्णप्रयाग मार्ग भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details