बेरीनागः वरिष्ठ पत्रकार सुधीर राठौर के पिता राज्य आन्दोलकारी दान सिंह राठौर की 84 साल की उम्र में बीमारी के कारण हल्द्वानी में निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही बेरीनाग क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. राज्य निर्माण के दौरान दान सिंह राठौर ने अहम भूमिका निभाई थी. कई बार जेल तक गये थे और बेरीनाग क्षेत्र के सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे.
दान सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को थल के रामगंगा नदी के तट पर किया जायेगा. वहीं, उनके निधन पर विभिन्न राजनैतिक दलों और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है.