उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य आन्दोलनकारी दान सिंह राठौर का निधन, प्रदेश में शोक की लहर - आन्दोलकारी दान सिंह राठौर का हल्द्वानी में निधन

राज्य आन्दोलकारी दान सिंह राठौर की 84 साल की उम्र में बीमारी के कारण हल्द्वानी में निधन हो गया, जिससे प्रदेश में शोक की लहर है.

major-state-agitator-dan-singh-rathore-died
major-state-agitator-dan-singh-rathore-died

By

Published : Mar 6, 2021, 10:31 PM IST

बेरीनागः वरिष्ठ पत्रकार सुधीर राठौर के पिता राज्य आन्दोलकारी दान सिंह राठौर की 84 साल की उम्र में बीमारी के कारण हल्द्वानी में निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही बेरीनाग क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. राज्य निर्माण के दौरान दान सिंह राठौर ने अहम भूमिका निभाई थी. कई बार जेल तक गये थे और बेरीनाग क्षेत्र के सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे.

दान सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को थल के रामगंगा नदी के तट पर किया जायेगा. वहीं, उनके निधन पर विभिन्न राजनैतिक दलों और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ेंः10 दिनों का बजट सत्र 6 दिनों में निपटा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

शोक व्यक्त करने वालों में विधायक मीना गंगोला, पूर्व विधायक नारायण राम आर्या, दर्जा मंत्री फकीर राम टम्टा, पूर्व दर्जा मंत्री खजान गुड्डू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक, पत्रकार गोविंद चावला, राज्य आन्दोलनकारी राजेश पंत समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details