बेरीनाग: प्रशासन को पांखू थल मोटर मार्ग में लगे हॉटमिक्स प्लांट में रसोई गैस के सिलेंडरों का प्रयोग होने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी और गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने प्लांट में छापा मारा. मौके से 7 रसोई गैस के सिलेंडर प्लाट में लगे हुए मिले. मौके पर मौजूद प्लांट के अधिकारियों से जब इसकी स्वीकृति दिखाने को कहा गया तो वो एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे.
जिस पर नायब तहसीलदार ने मौके पर सातों सिलेंडरों को जब्त करने के साथ सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के ग्रिड, रोड़ी और मशीन लगाने पर 60 घन मीटर रोड़ी, 8 घन मीटर रेता, दो मिक्सर मशीन को सीज किया है. नियमों के खिलाफ हॉटमिक्स प्लांट चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जायेगी.