उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के महाविद्यालय में स्थापित किया गया रेडॉन जीओ सेंटर - Radon geo Center established in Pithoragarh College

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय में रेडॉन जीओ सेंटर स्थापित किया है.

Radon geo Center established in Pithoragarh College
पिथौरागढ़ के महाविद्यालय में स्थापित किया गया रेडॉन जीओ सेंटर

By

Published : Mar 7, 2021, 10:04 PM IST

पिथौरागढ़:लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में रेडॉन जीओ स्टेशन स्थापित कर लिया गया है. भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर ने रेडॉन जीओ को स्थापित किया है. रेडॉन जीओ स्थापित होने के बाद भू-गर्भीय हलचलों के साथ ही पर्यावरण में होने वाले बदलावों की जानकारी आसानी से हो सकेगी. रेडॉन जीओ सेंटर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर से सीधे जुड़ा रहेगा. इसकी मदद से शोध कार्यों को भी गति मिलने की उम्मीद है.

पिथौरागढ़ के महाविद्यालय में स्थापित किया गया रेडॉन जीओ सेंटर

पिथौरागढ़ महाविद्यालय परिसर में भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर ने बहुद्देश्यीय राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत रेडॉन जीओ स्टेशन स्थापित किया है. इस स्टेशन के स्थापित होने से भूगर्भीय और पर्यावरणीय जानकारी प्राप्त हो सकेंगी. प्राप्त सूचनाएं सीधे भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर को प्रेषित होंगी.

पढ़ें- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

जिसका उपयोग महत्वपूर्ण रिसर्च कार्यक्रमों में विभिन्न तौर पर किया जाएगा. इस परियोजना का हिस्सा बनने से पिथौरागढ़ महाविद्यालय भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के नक्शे में आ गया है. रेडॉन जीओ स्टेशन का इंस्टॉलेशन भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details