बेरीनाग: डीडीहाट नगर के लिए छह वर्ष पहले से वेल इंफिल्ट्रेशन तकनीक निर्माणाधीन रामगंगा नदी पम्पिंग पेयजल योजना का पहला ट्रायल किया गया है. थल से दो किमी की ऊंचाई पर स्थित अल्मिया गांव तक तीन हजार एलपीएम पानी पहुंचने का ट्रायल सफल रहा. अब जल्द डीडीहाट नगर तक पानी पहुंचने की उम्मीद है.
विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बटन दबाकर ट्रायल का शुभारंभ किया. बटन दबते ही प्रथम ट्रायल में पानी अल्मिया गांव के पम्पिंग सेट तक पहुंचा, जिससे लोगों में खुशी छा गई और छह साल से निर्माणाधीन पंपिग पेयजल योजना के जल्द कार्य करने की संभावना प्रबल हो गई.
22 करोड़ की लागत की है योजना
डीडीहाट तक पम्पिंग पेयजल योजना से पानी पहुंचाना विधायक बिशन सिंह चुफाल के लिए चुनौती बना था. बीते विधानसभा चुनावों में यह चुनावी मुद्दा भी बना. इस मामले को लेकर पूर्व में बजट की कमी से कार्य रुक गया था. विधायक ने इस मामले को विधानसभा सदन में उठाकर योजना के लिए धन स्वीकृत कराया. प्रथम ट्रायल सफल होने से खुश विधायक ने बताया कि शीघ्र ही योजना का लोकार्पण किया जाएगा.
17 किमी लंबी है पेयजल योजना
डीडीहाट के लिए बन रही रामगंगा पम्पिंग पेयजल योजना 17 किमी लंबी है. थल रामगंगा नदी से पानी लिफ्ट कर साता की पहाड़ी पारकर डीडीहाट पहुंचना है. इस योजना में पाइप बिछाने और विद्युत मशीन फिट करने का कार्य पूरा हो चुका है. कुछ कार्य अभी अधूरा है, नए साल के पहले माह में ही डीडीहाट तक पानी पहुंचना तय माना जा रहा है.