बेरीनागः प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष के पद पर राजेश पंत और महासचिव के पद पर हरीश बाफिला निर्वाचित हुए है. सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई जो दोपहर के तीन बजे तक चली. चुनाव में कुल 543 मतदाताओं में से 506 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए राजेश पंत को कुल 181 मत मिले. वहीं देब सिंह 161 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. राजेश पंत 20 मतों से विजयी रहे. महासचिव के पद पर विजयी हुए हरीश बाफिला को 206 मत मिले. हरीश बाफिला ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी रवीन्द्र धानिक(159) से 47 वोटों से जीत हासिल की.