उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न, राजेश और बाफिला ने लहराया परचम - बेरीनाग समाचार

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में कुल 543 मतदाताओं में से 506 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया.अध्यक्ष पद पर राजेश पंत तो वहीं महासचिव के पद पर हरीश बाफिला निर्वाचित हुए.

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न

By

Published : Sep 11, 2019, 12:04 AM IST

बेरीनागः प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष के पद पर राजेश पंत और महासचिव के पद पर हरीश बाफिला निर्वाचित हुए है. सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई जो दोपहर के तीन बजे तक चली. चुनाव में कुल 543 मतदाताओं में से 506 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए राजेश पंत को कुल 181 मत मिले. वहीं देब सिंह 161 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. राजेश पंत 20 मतों से विजयी रहे. महासचिव के पद पर विजयी हुए हरीश बाफिला को 206 मत मिले. हरीश बाफिला ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी रवीन्द्र धानिक(159) से 47 वोटों से जीत हासिल की.

उपाध्यक्ष पद पर कमल खाती को 329 मत मिले. जबकि कमलेश बाफिला 186 मत पाकर मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं उप सचिव भूपेन्द्र मेहरा को 364 मत मिले. प्रीतम टम्टा 135 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे.मिले भूपेन्द्र मेहरा 229 मतों से जीत हासिल की.

कोषाध्यक्ष हेम उप्रेती को 268 मत मिले. उन्होंनें अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी फैजल अहमद को 33 मतों से हराया. बता दें कि सुबह से मतदान और मतगणना को समपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष हेम पंत समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details