पिथौरागढ़: सरकार द्वारा लागू किये गए नए पंचायती राज एक्ट का विरोध तेज होता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस काले कानून को अगर जल्द ही रद्द नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
पंचायत एक्ट में किये गए बदलावों से विभिन्न संगठनों में आक्रोश है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधायक, सांसद और मंत्री बनने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं है. लेकिन पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए कड़े नियम बनाये गए हैं. जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.