उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए पंचायती राज एक्ट को लेकर विरोध हुआ तेज, प्रदर्शनकारियों ने बताया काला कानून - उत्तराखंड पंचायती राज एक्ट

पंचायती राज एक्ट में हुए संशोधन को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधायक, सांसद और मंत्री बनने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं है. लेकिन पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए कड़े नियम बनाये गए हैं. जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नए पंचायती राज एक्ट का हो रहा विरोध

By

Published : Jul 4, 2019, 8:43 PM IST

पिथौरागढ़: सरकार द्वारा लागू किये गए नए पंचायती राज एक्ट का विरोध तेज होता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस काले कानून को अगर जल्द ही रद्द नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.

नए पंचायती राज एक्ट का हो रहा विरोध

पंचायत एक्ट में किये गए बदलावों से विभिन्न संगठनों में आक्रोश है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधायक, सांसद और मंत्री बनने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं है. लेकिन पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए कड़े नियम बनाये गए हैं. जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-खराब मौसम भी नहीं तोड़ पाया था जांबाजों का हौसला, इस तरह से दिया गया ऑपरेशन 'डेयर डेविल' को अंजाम

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने 2 बच्चों से अधिक होने पर चुनाव ना लड़ने के नियम को भी जनविरोधी बताया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार पहले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए ये नियम लागू करे. उसके बाद ही पंचायती राज एक्ट में कोई बदलाव किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details