पिथौरागढ़: जिले में कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण का विरोध तेज होने लगा है. उद्यान विभाग के कर्मचारियों के साथ काश्तकार भी इस फैसले को पहाड़ विरोधी बता रहे हैं. कर्मचारियों ने शासनादेश की कॉपी जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. विरोध कर रहे कर्मचारियों और काश्तकारों का कहना है कि दोनों विभागों के एकीकरण के बाद, जहां रोजगार के अवसर कम होंगे, वहीं पहाड़ों में उद्यान की संभावनाएं भी खत्म हो जाएंगी.
उद्यान विभाग के कर्मचारियों और काश्तकारों ने कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण को लेकर विरोध जताया. उन्होंने प्रदेश सरकार से विभागों के एकीकरण को खत्म करने की मांग की है. उद्यान कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक केसी पंत के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से अधिकारियों और कर्मचारियों के हित प्रभावित होंगे साथ ही दोनों के कार्यों की गुणवत्ता को भी ठेस पहुंचेगी.