बेरीनाग:नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के द्वारा एक महिला पर्यावरण मित्र के साथ अभ्रदता करने के आरोप में सफाई कर्मियों ने नगर में कार्य बहिष्कार कर दिया है. सफाई कर्मियों द्वारा कूडे़ से भरे वाहन को बैंक चौराहे के पास खाली कर दिया और नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया.
सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे महिला पर्यावरण मित्र शौचालय की सफाई कर घर लौट रही थी. उस दौरान अधिशासी अधिकारी ने महिला पर्यावरण मित्र के साथ अभ्रदता करते हुए फोटो और वीडियो बनाने लगे. अन्य सफाई कर्मियों को इसकी जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और ईओ के साथ कहासुनी हो गई. गुस्साएं सफाई कर्मियों ने कूडे़ से भरे वाहन को बैंक चौराहे में बीच खाली कर दिया. साथ ही नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया.
सूचना मिलते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी और पुलिस टीम को कार्यालय में भेजा. जहां पर नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी और राजस्व उप निरीक्षक मनीषा बिष्ट ने कर्मचारियों से वार्ता की, लेकिन कर्मचारी ईओ पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.