बेरीनाग: पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन का आन्दोलन पांचवे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी-अधिकारीगण लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में एकत्र हुए. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी सुन नहीं रही है. अब आवश्यकीय विभाग में भी कर्मचारियों को काम नहीं करने दिया जाएगा. कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. वहीं, अब कर्मचारियों की हड़ताल का असर सरकारी कार्यालयों में भी पड़ने लगा है, जहां कर्मचारियों की हड़ताल से जनता का काम नहीं हो पा रहा है.