पिथौरागढ़: दुग्ध संघ ग्रुप सचिव के पदों की भर्ती पर रोक लगाने की मांग तेज हो गयी है. वहीं, दुग्ध संघ में कार्यरत सचिवों ने पहले की तरह भर्ती की मांग को लेकर पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि समितियों में तमाम ऐसे लोग हैं जो सालों से नि:शुल्क सचिव पद पर काम कर रहे हैं.
ऐसे में इन्हीं सचिवों को वरीयता के आधार पर दुग्ध संघ में ग्रुप सचिव के पद पर तैनाती दी जाती है. इससे पहले इन पदों पर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने की योग्यता निर्धारित थी. लेकिन अब इसे बदलकर इंटरमीडिएट स्तर पर रसायन विज्ञान विषय की अनिवार्यता निर्धारित कर दी गई है. समिति सचिवों ने इसे अपने साथ धोखा करार दिया है. साथ ही दुग्ध संघ ग्रुप सचिव पद पर रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) विषय की अनिवार्यता निर्धारित कर दिए जाने से समिति सचिव भड़क गए हैं.