पिथौरागढ़:जिला पंचायत सभागार में शनिवार को पंचायत जनाधिकार मंच की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने शैक्षिक योग्यता और दो बच्चों की बाध्यता वाले कानून का जमकर विरोध किया. इस दौरान पंचायत जनाधिकार मंच के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने कहा अगर सरकार संसोधित कानून को वापिस नहीं लेती तो राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर न्यायालय की भी शरण ली जाएगी.
बता दें कि पंचायत अधिकार मंच के बैनर तले पिथौरागढ़ में आज जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक की गई. जिसमें मौजूद सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत एक्ट में किए गए संशोधन का विरोध किया. इस दौरान बैठक में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि संशोधित कानून के चलते पंचायत के अधिकार तो कमजोर होंगे ही साथ ही समाजिक विसंगतियां भी बढ़ेंगी. जिसके चलते सरकार को इसे वापिस ले लेना चाहिए.