पिथौरागढ़: लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं. ऐसे में छात्र घरों में बैठे-बैठे काफी परेशान हैं. छात्रों की परेशानी को देखते हुए पिथौरागढ़ शहर के कई निजी विद्यालयों ने नए सत्र का पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराने की पहल शुरु कर दी है. विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों के व्हाट्सएप नंबर पर लिंक द्वारा पाठ्य सामग्री भेज रहा है. साथ ही शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विषयों के वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं.
स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं ताकि नये सत्र की पढ़ाई सुचारु हो सके और छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो. लॉकडाउन के दौरान बच्चों की नियमित पढ़ाई चलती रहे इसके लिए निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. स्कूल के शिक्षक घर से ही बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ा रहे हैं. इस दौरान शिक्षक छात्र-छात्राओं की शंकाओं का भी समाधान कर रहे हैं, ताकि बच्चों को पढ़ाई में कोई मुश्किल न आए.