पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित इलाकों के मुद्दे पर पीसीसी चीफ के अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान पीसीसी चीफ ने डीएम से मिलकर धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी के आपदा प्रभावितों को 2013 की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जो मदद प्रभावितों को दी जा रही है वो नाकाफी है.
आपदा प्रभावितों के मुद्दे को लेकर PCC चीफ ने DM से की मुलाकात, मुआवजे की मांग - Pithoragarh Congress News
आपदा प्रभावितों के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेता जिलाधिकारी से मुलाकत कर लोगों की समस्या से अवगत कराया. साथ ही प्रभावितों को 2013 की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
मगर, वर्तमान में आपदा प्रभावितों को मुआवजे के नाम पर नाम मात्र की मदद दी जा रही है, जो आपदा प्रभावितों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. साथ ही पीसीसी चीफ ने आपदा प्रभावितों के मुद्दे उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने बेघर हो चुके आपदा प्रभावितों के जल्द पुनर्वास के लिए ठोस योजना तैयार करने को कहा. इस दौरान पीसीसी चीफ के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र माहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत रावत, पूर्व विधायक मयूख महर और ललित फर्स्वाण मौजूद थे.