बेरीनाग: राजकीय इंटर कॉलेज खिरमांडे गंगोलीहाट में तैनात प्रधानाचार्य तेज सिंह माहरा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. 57 साल के माहरा अपनी गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे. गंगोलीहाट इंटर कॉलेज के पास ट्रक से पास लेने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया.
प्रधानाचार्य के साथ गाड़ी में आ रहे शिक्षक मदन सिंह माहरा को भी चोट आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया.