उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में मतगणना की तैयारियां तेज, कार्मिकों की हुई नियुक्ति

By

Published : Mar 3, 2022, 7:51 PM IST

पिथौरागढ़ और चमोली जिला प्रशासन ने 10 मार्च को मतगणना की तैयारियों में जुटा है. पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में मतगणना के कर्मचारियों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया. तो वहीं, चमोली जनपद में भी जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में पहला रेंडमाइजेशन जिले के एनआईसी कक्ष में हुआ.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/चमोली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने हैं. ऐसे में पिथौरागढ़ ने मतगणना की तैयारियों में जुटा है, जिसको लेकर आज गुरुवार पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में मतगणना के कर्मचारियों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया. चारों विधानसभा की मतगणना के लिए कुल 56 टेबल लगाई जाएंगी, जिसके लिए रिजर्व सहित 228 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है.

बता दें, प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी, जबकि ईटीपीबीएस (Electronically Transmitted Postal Ballot System) की प्री-काउंटिंग के लिए 80 कार्मिकों की भी नियुक्ति कर दी गई है, जिसमें 40 मतगणना सुपरवाइजर और इतने ही मतगणना सहायक शामिल हैं. मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी के पहले रेंडमाइजेशन में किस कर्मचारी की ड्यूटी किस विधानसभा टेबल पर लगाई जाएगी, यह अभी तय नहीं है.

मतगणना कार्मिक ड्यूटी के अभी दो और रेंडमाइजेशन किए जाएंगे, दूसरा रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की मौजूदगी में 9 मार्च को होगा, जिसमें कार्मिकों को विधानसभा आवंटित होगी. जबकि अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना के दिन सुबह के समय होगा, जिसमें कार्मिकों को टेबल आवंटित की जाएगी. जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना एलएमएस पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में कराई जाएगी. मतगणना के लिए नियुक्त सभी कार्मिकों को 5 मार्च को केएनयू जीआईसी पिथौरागढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पढे़ं- RTI से बड़ा खुलासा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 44 माननीयों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा

तो वहीं, चमोली जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में पहला रेंडमाइजेशन जिले के एनआईसी कक्ष में हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी ने 287 मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया, जिसमें 171 ईवीएम मतगणना कार्मिक एवं 116 पोस्टल बैलेट मतगणना कार्मिक शामिल है. बता दें, जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना 10 मार्च को पीजी कॉलेज परिसर गोपेश्वर में करायी जाएगी. कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान सीडीओ वरुण चौधरी, एडीएम हेमंत वर्मा, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएस रावत उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details