उत्तराखंड

uttarakhand

पिथौरागढ़ में दो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी मतगणना, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

By

Published : May 19, 2019, 8:35 PM IST

जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए है. मतगणना के लिए 216 कार्मिकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि गंगोलीहाट विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबल और धारचूला के लिए 13 टेबल लगाई जाएंगी.

पिथौरागढ़ में दो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी मतगणना.

पिथौरागढ़:23 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले की चार विधानसभाओं की मतगणना के लिए चुनाव आयोग द्वारा 2 ऑब्जर्वर नियुक्त किये गए है. मतगणना स्थल में सुरक्षा के मद्देनजर त्रिस्तरीय सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित किया गया है.

पिथौरागढ़ में दो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी मतगणना.
पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए है. मतगणना के लिए 216 कार्मिकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि गंगोलीहाट विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबल और धारचूला के लिए 13 टेबल लगाई जाएंगी. जबकि, पिथौरागढ़ और डीडीहाट के लिए 12-12 टेबल लगाई जाएंगी.

वहीं, पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने बताया कि मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए कार्मिकों और पोलिंग एजेंटों को तीन चरणों की चेकिंग से गुजरना होगा. साथ ही मतगणना स्थल तक मोबाइल फोन, पानी की बोतल या किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ले जाना और धूम्रपान प्रतिबंधित होगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details