उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में महिला की मौत का मामला गरमाया, लापरवाह डॉक्टरों पर गिरेगी गाज - Death of pregnant women in Pithoragarh

बीते दिनों पिथौरागढ़ जिला महिला अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद से लोगों में स्वास्थ्य महकमे को लेकर आक्रोश है.

etv bharat
जिला महिला अस्पताल गर्भवती महिलाओं

By

Published : Feb 8, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 11:45 PM IST

पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की लगातार मौत हो रही है. जिससे कारण सीमांत जिले की जनता में आक्रोश है. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से महिलाओं की मौतें हो रही है. जिनको किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा.

जिला महिला अस्पताल गर्भवती महिलाओं की मौत

बता दें कि जिला महिला अस्पताल में दुर्गम इलाकों के साथ ही पड़ोसी मुल्क नेपाल और चंपावत से भी महिलाएं प्रसव के लिए आती हैं, लेकिन, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहां आए दिन जच्चा-बच्चा को अपनी जान गवानी पड़ रही है. वहीं गर्भवती महिलाओं की मौत की जांच सिर्फ कागजों में उलझकर रह गई है.

यह भी पढ़े:टिहरीः मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित, वाहनों का रूट किया डायवर्ट

बीते दिनों जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दूसरे दिन ही एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद से सीमांत जिले की जनता में रोष व्याप्त है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details