उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PRD जवानों ने किया सीधी भर्ती का विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

पीआरडी के जवानों ने सीधी भर्ती प्रक्रिया का विरोध किया है. पीआरडी जवानों का कहना कि सरकार सीधी भर्ती करके प्रशिक्षित पीआरडी के जवानों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है.

Pithoragarh PRD Jawan
Pithoragarh PRD Jawan

By

Published : Mar 2, 2021, 3:24 PM IST

पिथौरागढ़:सीधी भर्ती प्रक्रिया का पीआरडी के जवानों ने विरोध किया है. पीआरडी के जवानों का कहना है कि सरकार सीधी भर्ती करके प्रशिक्षित पीआरडी के जवानों को बाहर का रास्ता दिखाना चाह रही है. साथ ही जवानों ने चेतावनी दी है कि अगर नए फरमान पर अमल किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पीआरडी जवानों ने किया सीधी भर्ती का विरोध.

पिथौरागढ़ में प्रांतीय रक्षक दल विभाग के जवानों ने सीधी भर्ती का विरोध किया है. पीआरडी जवानों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया. पीआरडी जवानों ने चेतावनी दी है कि प्रशिक्षित जवानों को ड्यूटी देने के बजाय सीधी भर्ती की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- गैरसैंण प्रदर्शन पर कांग्रेस के तेवर गरम, मंगलवार को सरकार का पुतला फूंकेगा विपक्ष

प्रांतीय रक्षक दल संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पीआरडी जवानों ने चुनावों साथ ही कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है. इसके बावजूद प्रशिक्षितों की अनदेखी कर सीधी भर्ती करना पीआरडी जवानों की अनदेखी है. बता दें, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में सरकार के निर्देश पर सीधी भर्ती की तैयारी चल रही है, जबकि 80 प्रशिक्षित जवान घरों में बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details