पिथौरागढ़:बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ख्वातड़ी गांव के साहिल को दोनों हाथ गंवाने पड़े हैं, लेकिन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. कई फरियाद के बाद भी जब परिजनों की विभाग ने नहीं सुनी तो साहिल की दादी ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के आगे आमरण अनशन शुरू कर दिया है. साहिल को न्याय दिलाने की विभिन्न संगठन भी मांग कर रहे हैं.
ख्वातड़ी गांव के 12 वर्षीय मासूम साहिल कुमार के दोनों हाथ करंट से झुलसने की वजह से काटने पड़े थे. दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में पीड़ित बच्चे का इलाज चल रहा है. साहिल के पिता पेशे से मजदूर हैं और बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ हैं.