उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग PDMS के जरिए रखेगा पोलिंग पर नजर, बेवसाइट पर मिलेगी पल-पल का अपडेट

पीडीएमएस सिस्टम के जरिये ईवीएम की प्राप्ति, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान के दिन प्रत्येक 2 घंटे का मतदान प्रतिशत, मतदान समाप्ति से पूर्व कतार में लगे मतदाताओं की संख्या एमएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी. इसके लिए जिला मुख्यालय में पीडीएमएस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

Pithoragarh news

By

Published : Apr 10, 2019, 10:32 PM IST

पिथौरागढ़: लोकसभा चुनाव में पहली बार निर्वाचन आयोग मतदान दिवस पर पीडीएमएस (Poll Day Monitoring System) की शुरुआत करने जा रहा है. जिसके तहत पोलिंग बूथ पर प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को पीडीएमएस से पंजीकृत किया गया है. जिनका कार्य पोलिंग पार्टी की रवानगी से लेकर मतदान सामग्री जमा होने तक विभिन्न स्तरों पर दिए गए दायित्वों और कार्यों के बारे में अपनी रिपोर्ट एमएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराना है. यह पूरी जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध कराई जाएगी.

PDMS के जरिए मिलेगी पोलिंग डे की हर अपडेट.

बता दें कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग पोलिंग डे पर निगरानी के लिए PDMS का सहारा ले रहा है. जिसके तहत मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सूचनाएं पीठासीन अधिकारियों द्वारा एमएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी.

पढ़ें-आरटीओ की अधिग्रहण प्रक्रिया से नाराज मैक्सी कैब यूनियन, परिवहन सचिव को लिखा पत्र

पीडीएमएस सिस्टम के जरिये ईवीएम की प्राप्ति, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान के दिन प्रत्येक 2 घंटे का मतदान प्रतिशत, मतदान समाप्ति से पूर्व कतार में लगे मतदाताओं की संख्या एमएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी. इसके लिए जिला मुख्यालय में पीडीएमएस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

वहीं, इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पीडीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जो भी सूचनाएं पीठासीन अधिकारियों द्वारा भेजी जाएगी. उसे तत्काल पोर्टल में अपलोड करके सूचना निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details