पिथौरागढ़:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत चरम पर है. सरकार जहां जिला पुर्नगठन आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने साल 2011 में 4 नए जिलों का जीओ तो जारी किया था. लेकिन ये जिले अभी तक वजूद में नही आ पाए हैं.
निशंक सरकार ने साल 2011 में डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार और यमुनोत्री जिले बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद खंडूरी सरकार में चारों जिलों का शासनादेश भी जारी किया था. जीओ जारी होने के बाद भी ये चारों जिले वजूद में नहीं आ पाए हैं. असल में 2012 में कांग्रेस सरकार ने जिलों के परिसीमन और कुछ नए जिलों की जरूरत बताकर जिला पुर्नगठन आयोग बनाया. तब से सरकारें आयोग की रिपोर्ट के इंतजार में हैं.