उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपराधिक पृष्ठभूमि वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, 13 अपराधियों की खोली 'कुंडली' - अपराधियों पर शिकंजा

पिथौरागढ़ पुलिस आपराधिक पृष्ठभूमि वालों पर शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 29 व्यक्तियों के खिलाफ CRPC की धारा 110 G के तहत चालानी रिपोर्ट भेजी है. जबकि, 13 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है.

pithoragarh police
प्रीति प्रियदर्शिनी

By

Published : Jul 11, 2020, 4:27 PM IST

पिथौरागढ़:पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त रूख अपना लिया है. पुलिस ने जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल 29 लोगों के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई की है. जबकि, 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. साथ ही पुलिस कप्तान का कहना है कि जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करेगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

आपराधिक पृष्ठभूमि वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस.

पिथौरागढ़ पुलिस आपराधिक पृष्ठभूमि वालों पर शिकंजा कसने जा रही है. एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सभी थाना प्रभारियों को एक माह का अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. जिसका अनुपालन करते हुए जिले के थानों की ओर से ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है, जिनसे समाज में भय व रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

ऐसे 29 व्यक्तियों के खिलाफ CRPC की धारा 110 G के तहत चालानी रिपोर्ट भेजी गई है. जबकि, 13 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details