उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने दिखाई सख्ती, सड़कें रहीं पूरी तरह खाली

पहले दिन के मुकाबले लॉकडाउन का दूसरा दिन पिथौरागढ़ में खासा सफल रहा. निर्धारित समय के अलावा यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जिन लोगों के जरूरी काम थे, उन्हें ही सड़कों पर निकलने की इजाजत दी गई.

pithoragarh
लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने दिखाई सख्ती

By

Published : Mar 24, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 11:48 PM IST

पिथौरागढ़: पहले दिन के मुकाबले लॉकडाउन का दूसरा दिन पिथौरागढ़ में खासा सफल रहा. निर्धारित समय के अलावा यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जिन लोगों के जरूरी काम थे, उन्हें ही सड़कों पर निकलने की इजाजत दी गई. नगर में सुबह के समय चहलकदमी को निकले लोगों को पुलिस ने एक-एक कर थाने पहुंचाया. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई के बाद नगर की सड़कें कुछ ही समय बाद पूरी तरह से खाली नजर आईं.

लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को लोग सुबह 7 बजे के करीब खाद्यान्न, सब्जी, दूध और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर निकले. 10 बजे पुलिस ने कड़ाई से सभी दुकानों को बंद कराया. पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमों ने कड़ाई से नियमों का पालन कराते हुए करीब 15 लोगों को थाने पहुंचाया.

सड़के रहीं खाली.

पुलिस ने सभी का चालान की कार्रवाई का भी भय दिखाया. बाद में उन्हें भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत के बाद सीधे घर जाने की शर्त पर छोड़ दिया गया. नगर की सड़कों से लेकर गलियों में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात नजर आए. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की कार्रवाई का लोगों में खौफ देखा गया.

Last Updated : Mar 24, 2020, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details