उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी सहित कई नेताओं को लेकर हरीश नगरकोटी ने सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की थी.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

By

Published : Aug 14, 2019, 9:16 PM IST

पिथौरागढ़:पिथौरागढ़ थाना कोतवाली के अन्तर्गत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील टिप्पणी और सामग्री पोस्ट करने को लेकर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा.

बता दें कि पिथौरागढ़ थाना कोतवाली में पीड़ित प्रदीप जोशी ने आरोपी हरीश नगरकोटी के खिलाफ फेसबुक पर कई नेताओं को लेकर अश्लील टिप्पणी करने की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरीश नगरकोटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे वन क्षेत्र में वन्य जीव और पेड़ों की सुरक्षा के लिए इस तरह से हो रही पेट्रोलिंग

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु का कहना है कि केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी सहित कई नेताओं को लेकर हरीश नगरकोटी ने सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में पुलिस को तहरीर मिली थी. पुलिस ने आरोपी को उसके बिण स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details