उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: प्रशासन ने चलाया छापेमारी अभियान, 80 लीटर कच्ची शराब की नष्ट

नायब तहसीदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 80 लीटर कच्ची शराब को मौके पर नष्ट किया.

etv bharat
अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी

By

Published : Jul 2, 2020, 7:56 PM IST

बेरीनाग: नायब तहसीदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस ने विकासखंड बेरीनाग के बेलकोट गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए, हालांकि राजस्व पुलिस की टीम ने मौके से 80 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया. साथ ही गांव में 10 नाली से अधिक खेतों में भांग की खेती को पूरी तरह से नष्ट किया करते हुए लोगों को सख्त चेतावनी भी दी.

गुरुवार को राजस्व टीम की छापेमारी से विकासखंड बेरीनाग के बेलकोट गांव में हड़कंप मच गया. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि अभियान चलाकर सभी गांवों में भांग की खेती को नष्ट किया जाएगा. किसी भी हालत में क्षेत्र में मादक पदार्थो का अवैध प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :भारत की सीमा पर नेपाल ने बनाई एक और चेकपोस्ट, जवान किए तैनात

एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि अवैध शराब,जुआ, अवैध खनन को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है. उन्होंने इस कार्य में लोगों से भी मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details