पिथौरागढ़: जिले में लगातार बढ़ती वाहन दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. जिसके तहत ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पाए जाने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है, साथ ही नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाते हुए पाए जाने पर वाहन सीज की कार्रवाई की जा रही है.
इस अभियान के तहत एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने 105 वाहनों को सीज किए हैं. जिले में नाबालिग चालकों और ड्रंकन ड्राइव करने वालों पर पिथौरागढ़ पुलिस सख्त हो गई है. नगर क्षेत्र में दुर्घटना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई और अभिवावकों की पुलिस द्वारा काउंसिलिंग करने के बाद ही वाहन को छोड़ा जा रहा है.