उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः बीमार पड़े नेपाली बुजुर्ग के लिए 'देवदूत' बनी पुलिस, पहुंचाया अस्पताल - कोरोना वायरस

बेरीनाग के कोटमन्या कस्बे में स्थित एक घर में 86 वर्षीय एक नेपाली बुजुर्ग राम बहादुर बीते कई दिनों से बीमार पड़ा हुआ था. जिसे एसआई रमेश पाठक ने अपने हाथों से खाना खिलाकर अस्पताल भेजा.

कोरोना
मदद

By

Published : Apr 5, 2020, 9:18 AM IST

बेरीनागः देशभर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन, लॉकडाउन असंगठित क्षेत्र के कई मजदूरों, असहाय, गरीब और बुजुर्ग लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. जिससे उनके सामने खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. इन लोगों के लिए पुलिस देवदूत बनी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक वृद्ध नेपाली व्यक्ति की मदद की है. जो बीते एक हफ्ते से बीमार पड़े थे. जिन्हें पुलिस ने खाना खिलाकर अस्पताल में भर्ती कराया है.

बीमार बुजुर्ग को खाना खिलाते एसआई रमेश पाठक.

जानकारी के मुताबिक, बेरीनाग के कोटमन्या कस्बे में स्थित एक घर में 86 वर्षीय एक नेपाली बुजुर्ग बीते कई दिनों से बीमार पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना कोटमन्या पुलिस बैरियर में तैनात एसआई रमेश पाठक को मिली. जानकारी मिलते ही एसआई रमेश पाठक बीमार व्यक्ति के कमरे में गए. जहां पर बुजुर्ग की हालत बेहद खराब मिली. साथ ही वो कई दिनों से भूखा भी था. जिसके बाद एसआई पाठक ने रोटी बनाकर उसे अपने हाथों से खिलाई.

बीमार बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते एसआई रमेश पाठक.

इतना ही नहीं उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बुजुर्ग का इलाज करवाया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे सीएचसी बेरीनाग भेजा. वहीं, एसआई रमेश पाठक के कार्य को विभिन्न संगठनों ने सराहना की है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का नाम राम बहादुर है. वो बीते एक दशक से कोटमन्या, धरमघर, लोहाथल क्षेत्र में मेहनत मजदूरी का काम करता था. अकेला होने की वजह से उसकी किसी ने सुध भी ली थी. हालांकि, बीते लोहाथल के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कार्की ने मदद भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details