बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक कुछ लोगों से एक करोड़ की धनराशि लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, चौकोड़ी निवासी पांच लोगों ने बेरीनाग पुलिस को एक तहरीर सौंपी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि मनीष पाठक पुत्र जयदत्त पाठक वर्तमान में चौकोडी में रहता था. वो खुद को कराला का निवासी बताता था. आरोप है कि मनीष हल्द्वानी में जमीन और मकान बनाने, मुबंई एयरपोर्ट बनाने, चौकोड़ी में जूता फैक्ट्री खोलने समेत नौकरी का प्रलोभन देकर धनराशि मांगता रहा. जिस पर कुछ लोगों ने उसे रुपए भी दिए. इतना ही नहीं मनीष ने कुछ धनराशि समय पर वापस कर दी. जिससे लोगों का विश्वास बढ़ गया.
आरोपी चौकोड़ी में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग भी करने लगा. ऐसे में लोगों ने झांसे में आकर उसको धनराशि दे दी. पुलिस की मानें तो चौकोड़ी निवासी केदार सिंह ने 32 लाख, भीम सिंह ने 20 लाख, हरीश सिंह ने 15 लाख, हीरा सिंह ने 8 लाख व 6 तोला सोना और धर्म सिंह ने 5 लाख समेत अन्य कई लोगों से भी रुपए लेकर फरार (Youth absconding with crore Rupees from Chaukori) हो गया.
ये भी पढ़ेंःऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक के लालच में महिला ने गंवाए ₹20 हजार, खातेधारक को भी लगाया 2 लाख का चूना