उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिता ने लाड़ले को थमाई एक लाख की स्कूटी, पुलिस ने काटा 25 हजार का चालान - pithoragarh latest news

बेरीनाग पुलिस ने क्षेत्र में यातायात चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले 2 दर्जन वाहनों के चालान काटे. पुलिस ने एक नाबालिग का 25 हजार रुपए का चालान काटा साथ ही स्कूटी भी सीज कर दी.

25 thousand challan of minor
नाबालिग का 25 हजार का चालान

By

Published : Jun 24, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Jun 24, 2022, 12:16 PM IST

बेरीनागःपिथौरागढ़ के बेरीनाग में एसएसपी के आदेश पर नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को बेरीनाग पुलिस ने एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और थानाध्यक्ष हेम तिवारी के नेतृत्व बेरीनाग में चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले ऐसे दो दर्जन वाहनों का चालान किया गया. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान टीम ने एक नाबालिग को भी स्कूटी चलाते हुए पकड़ा. एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने नाबालिग का 25 हजार का चालान किया. साथ ही स्कूटी भी सीज की.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बिल्डर, बिचौलिए और बैंक कर्मियों का जाल, फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगे 90 लाख

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के पास स्कूटी के एक भी पेपर नहीं थे. जिसके बाद एमवी एक्ट के तहत 25 हजार का चालान व वाहन सीज की कार्रवाई की गई. पुलिस व प्रशासन का यह अभियान देर रात्रि तक जारी रहा. एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Jun 24, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details